हिन्दी मे टाईप करने के लिये इस टाईप पेड का उपयोग करे

Wednesday 14 March 2012

शपथ और बेटी के लिए न्याय

(Panjab)मोहाली. प्रकाश सिंह बादल बुधवार को चप्पड़चिड़ी में अपने वजीरों के साथ मुख्यमंत्री बनने की शपथ लेने आए थे। भीड़ में मुश्किल से समारोह के अंदर अपनी 15 वर्षीय बेटी के लिए न्याय की गुहार लेकर पहुंची धूरी की एक महिला किरण। हालांकि किरण को सुरक्षा कारणों के चलते सुरक्षाकर्मियों ने उसे मुख्यमंत्री बादल से नहीं मिलने दिया।

किरण ने बताया कि वो धूरी के पास गांव मोली कलां की रहने वाली है। बाहर से आकर गांव में रहने लगी थी। किरण ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी सुनीता काफी समय से गायब है जिसे उसके गांव के ही पूर्व सरपंच ने कहीं गायब किया है। बार-बार कहने पर भी उसे उसकी बेटी के बारे में नहीं बताया जा रहा।

किरण ने आरोप लगाया कि पुलिस भी उसकी बात नहीं सुन रही है जबकि वो कई बार इस मामले के बारे में पुलिस को बता चुकी है। किरण ने कहा कि उसे पता है कि सीएम यहां शपथ लेने आए हैं लेकिन वह तो न्याय मांगने आई है।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...